हमारे प्रेमी गण अपनी प्रेमिकाओं से अक्सर कहते थे ..तुम्हारे लिए
आसमां से तारे तोड़कर ले आऊंगा ..यह अलग बात है कि शादी के बाद वे नुक्कड़ के किराने
की दूकान से किराना तक नहीं लाते .. मैंने एक बार ऐसे ही एक प्रेमी से पूछा भाई
तुम यह तारे तोड़ने और उन्हें प्रेमिका की चोटी में गूंथने की बात तो करते हो लेकिन
जानते हो तारे किसे कहते हैं ..जब उसने अनभिज्ञता में सर हिलाया तो मुझे यह पोस्ट
लिखनी पड़ी
उसी तरह अक्सर लोग कहते हैं आजकल मेरे ग्रह खराब चल रहे हैं .. यह
बताने के लिए भी यह जानना ज़रूरी था कि ग्रह क्या है .. सो चलिए यहाँ एक संक्षिप्त
जानकारी पढ़ें ..
सूर्य
या किसी अन्य तारे के चारों ओर परिक्रमा करने वाले खगोल पिण्डों को ग्रह कहते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के अनुसार हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह थे जिनकी संख्या
अब बारह से अधिक हो गई है । बुध, शुक्र, पृथ्वी,
मंगल, बृहस्पति, शनि,
युरेनस और नेप्चून। इनके अतिरिक्त तीन बौने ग्रह और हैं सीरीस, प्लूटो और एरीस ।
प्राचीन खगोलशास्त्रियों ने तारों और ग्रहों के बीच में अन्तर इस तरह किया ।
तारा
क्या है ?
तारे
(Stars)
स्वयंप्रकाशित (self-luminous) उष्ण गैस की
द्रव्यमात्रा से भरपूर विशाल, खगोलीय हैं। इनका निजी गुरुत्वाकर्षण (gravitation) इनके द्रव्य को संघटित रखता है। मेघरहित आकाश में रात्रि के समय प्रकाश के
बिंदुओं की तरह बिखरे हुए, टिमटिमाते प्रकाशवाले बहुत से
तारे दिखलाई देते हैं।रात में आकाश में चमकने वाले अधिकतर पिण्ड हमेशा पूरब की
दिशा से उठते दिखाई देते हैं, एक निश्चित गति प्राप्त करते
हैं और पश्चिम की दिशा में अस्त होते हैं। इन पिण्डों का आपस में एक दूसरे के
सापेक्ष भी कोई परिवर्तन नहीं होता है। इन पिण्डों को तारा कहा गया।
घुमक्कड़
होने के कारण इन्हें ग्रह कहते हैं
पर
कुछ ऐसे भी पिण्ड हैं जो बाकी पिण्डों के सापेक्ष में कभी आगे जाते थे और कभी पीछे
- यानी कि वे घुमक्कड़ थे। Planet एक लैटिन का शब्द है,
जिसका अर्थ होता है इधर-उधर घूमने वाला। इसलिये इन पिण्डों का नाम Planet
और हिन्दी में ग्रह रख दिया गया।
शनि
के परे के ग्रह दूरबीन के बिना नहीं दिखाई देते हैं, इसलिए
प्राचीन वैज्ञानिकों को केवल पाँच ग्रहों का ज्ञान था, पृथ्वी
को भी उस समय ग्रह नहीं माना जाता था।
नासा
के केपलर अभियान के तरह दो सितारों की परिक्रमा कर रहे एक नए ग्रह की खोज की है।
यह ग्रह 'हैबिटेबल जोन' (रिहायश के लायक क्षेत्र) में दो
सितारों की परिक्रमा कर रहा है।
इस
ग्रह की पहचान केपलर 453बी के रूप में हुई है और यह केपलर मिशन द्वारा खोजा गया दो
सितारों का परिक्रमा करने वाला 10वां ग्रह है।वैज्ञानिकों ने धरती की ही तरह दिखने
वाले एक नए ग्रह की खोज की है। ये ग्रह G2 नाम के सितारे की
परिक्रमा कर रहा है और इन दोनों के बीच भी उतनी ही दूरी है, जितनी
पृथ्वी और सूर्य के बीच। G2 सूर्य की तरह ही एक सितारा है।
इस ग्रह की खोज केपलर टेलिस्कोप (Kepler 452b) की मदद से की गई है, जो साल 2009 से दूसरी दुनिया की
खोज में लगा हुआ है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये नया ग्रह
हमारी पृथ्वी से 1,400 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
ग्रहों
की यह खोज निरंतर जारी है भविष्य में और कई नए गृह खोजे जाने की संभावना है ।
ज्योतिष
में पृथ्वी नाम का कोई ग्रह ही नहीं है
ज्योतिष
के अनुसार ग्रह की परिभाषा अलग है। भारतीय ज्योतिष और पौराणिक कथाओं में नौ ग्रह
गिने जाते हैं,
सूर्य, चन्द्रमा, बुध,
शुक्र, मंगल, गुरु,
शनि, राहु और केतु।

भारत
के अलावा विश्व की सभी प्राचीन सभ्यताओं यथा ,मिस्त्र , बेबिलोनिया ,मेसोपोटामिया , यूनान
आदि में खगोलशास्त्र पर बहुत काम हुआ है और ब्रह्माण्ड उसकी उत्पत्ति स्वरूप आदि
के बारे में मान्यताएं विकसित हुईं ।
शरद
कोकास
पृथ्वी नाम से राशि भी नहीं ....बढ़िया।
जवाब देंहटाएंटिप्पणी के लिए धन्यवाद सीमा . यह सच है कि हम जिस पृथ्वी पर रहते हैं उसका कोई उल्लेख नहीं है इसके अलावा और जो नये ग्रह मिल रहे हैं उनका भी ज्योतिष में उल्लेख नहीं है
हटाएंवाह , बेटे और बिटिया के लिए सहेज रहा हूँ। कमाल की सुन्दर जानकारी दी आपने। बहुत ही ज्ञानवर्धक पोस्ट शरद भाई
जवाब देंहटाएंधन्यवाद अजय भाई , बच्चों को यह जानकारी अवश्य दें ,वैसे भी आजकल के बच्चे वैज्ञानिक सोच रखते हैं . बच्चों को मेरा प्यार और आशीर्वाद
हटाएंअच्छी जानकारी है
जवाब देंहटाएंhttps://yourszindgi.blogspot.com
धन्यवाद भरत जी
हटाएंअच्छी जानकारी है
जवाब देंहटाएंBest School In Jammu And Kashmir || Top 6 List Of School In Jammu 2020
Which Is The Best School of Delhi || Top 10 CBSE Schools In Delhi
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी दी आप ने
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
dhanyavaad
हटाएंTop 10 Best School In Bareilly Uttar Pradesh - List of Schools in Bareilly 2020
जवाब देंहटाएंTik Tok Video Download Karna hai To Kaise Kare In Hindi 2020
जवाब देंहटाएंPresidium school indirapuram fee structure,Ghaziabad 2021-2022
जवाब देंहटाएंFull hd bollywood movies download In 720p,1080p,480p 400mb
जवाब देंहटाएंIndian Hindi News Whatsapp Group Join Link 2020
जवाब देंहटाएंPaytm Se Paise Kaise Kamaye 2020 (Top 3 Secrates)
जवाब देंहटाएंGyanshree School, Noida : Admission, Academic, Fee 2021-2022
जवाब देंहटाएंhttps://www.worldtricks4u.com/2020/08/jio-phone-mein-photo-se-video-kaise-in-hindi.html
Very Nice article
जवाब देंहटाएंThanks for sharing
Read More about ----
lJio Phone Ko TV Se Kaise Connect Kare 2020 ( 100% Working)
Step by Step School, Noida: Admission, Academic, Fee 2021-2022
बहुत ही सटीक और ज्ञानवर्धक जानकारी। साझा करने के लिए आभार।
जवाब देंहटाएं